
नई दिल्ली । कार निर्माता अग्रणी कंपनी ह्यूंदै की वरना कार की लॉन्चिंग कोरोना वायरस की वजह से टल गई है, लेकिन जैसे ही सब कुछ ठीक होगा तो इसे लॉन्च किया जाएगा। इस कार के माइलेज से जुड़ी जानकारी सामने आई है। ह्यूंदै वरना फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट नए इंजन मिलेंगे। कार में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे, जो नई क्रेटा से लिए गए हैं। यह कार कुल 11 वेरियंट्स के साथ मार्केट में दस्तक देने वाली है। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट ऐक्सेस, वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी के तहत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार में कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, इको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और आरकामेज प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर होंगे।वरना के फेसलिफ्ट में इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। यह नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो ब्लूलिक टेक्नॉलजी से लैस होगा।