YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन बनी विजेता, एमजी और ह्यूंदै को ब्रिकी में पीछे छोड़ा 

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन बनी विजेता, एमजी और ह्यूंदै को ब्रिकी में पीछे छोड़ा 

नई दिल्ली । भारत सहित दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड बढ़ रहा है। भारत में कई कार निर्माता कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारें लांच कर रही हैं। हालांकि मौजूदा वक्त में भारत में ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प मौजूद नहीं हैं। एमजी ने हाल ही में एमजी जेडएस ईवी भारत में लांच की थी। टाटा नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वर्जन भी मार्केट में मौजूद है। ह्यूंदै भी इसी कड़ी में ह्यूंदै कोना लांच कर चुकी है। टाटा नेक्सॉन ने एमजी और ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक कारों को पीछे छोड़कर मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक सेल के मामले में तीसरे नंबर पर रही। मार्च 2020 में इस कार की सिर्फ 14 यूनिट ही बिकीं। सेल कम होने के पीछे बड़ा कारण कोरोना आउटब्रेक भी है जिसके चलते इन दिनों देशव्यापी लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। ​एमजी ने हाल ही में जेडएस ईवी भारत में लांच की थी। यह कंपनी की भारत में दूसरी कार है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में यह कंपनी की भारत में पहली कार है। कार की मार्च में 116 यूनिट्स बिकीं। टाटा की नेक्सॉन ने सभी इलेक्ट्रिक कारों को पीछे छोड़कर सेल के मामले में मार्च 2020 में पहला स्थान प्राप्त किया। कार की 198 यूनिट मार्च में बिकीं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद कार की सेल और बढ़ने की संभावना है। टाटा मोटर्स का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर नेक्सॉन ईवी 300 किलोमीटर तक चलेगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया है। फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, स्टैंडर्ड एसी चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 8 घंटे का समय लगेगा। 
 

Related Posts