YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

ईस्ट एमसीडी की 2 सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 1 की मौत 

ईस्ट एमसीडी की 2 सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 1 की मौत 

नई दिल्ली । ईस्ट दिल्ली एमसीडी की सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है। वहीं एक अस्पताल में भर्ती है। मरने वाली महिला सफाई कर्मचारी की उम्र 51 साल बताई जा रही है। कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईस्ट एमसीडी के शाहदरा जोन में काम करने वाली यह महिला 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती की गई थी, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका। वहीं, दूसरी महिला की उम्र 35 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला काम करते हुए अचानक बेहोश हो गई थी। उसके बाद साथी सफाई कर्मचारियों ने एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। यह महिला भजनपुरा की रहने वाली थी और अपने संयुक्त परिवार के 15 लोगों के साथ रह रही थी। यानी संक्रमित हुई महिला के चलते परिवार और परिवार से आगे मिलने-जुलने वाले लोगों के भी संक्रमित होने की पूरी आशंका है। सफाई कर्मचारी कैसे संक्रमित हुई किस-किस से मिली, अभी इसकी जांच की जा रही है। सफाई कर्मचारी सड़कों की नालियों की सफाई के साथ-साथ हॉस्पिटल से आने वाले वेस्ट को भी उठाते हैं, मुमकिन है कि संक्रमण उसी वक्त हुआ हो। 
          एमसीडी सफाई कर्मचारियों के संक्रमण की खबर के बाद सफाई कर्मचारियों में दहशत फैल गई है। दिल्ली में एमसीडी के तकरीबन एक लाख से ऊपर सफाई कर्मचारी हैं। हाल ही में आजतक ने सफाई कर्मचारियों के हालात को लेकर शुक्रवार को एक खबर दिखाई थी, जिसमें बताया था कि कैसे सफाई कर्मचारी बिना किसी मास्क, सैनिटाइजर, बूट, चश्मा, हेलमेट के काम कर रहे हैं। कहने को तो यह कोरोना वॉरियर्स हैं, लेकिन इनको मैदान में बिना किसी हथियार के ही उतार दिया है। सुरक्षा कवच के नाम पर एमसीडी उन्हें कुछ भी मुहैया नहीं करा रही है। सफाई कर्मचारियों ने बताया था कि मेयर से लेकर कमिश्नर तक को उन्होंने इस बारे में जानकारी दी, लेकिन फिर भी ग्लव्स और मास्क जैसी चीजें भी उन्हें मुहैया नहीं कराई गईं। जिन बदतर हालातों में दिल्ली के सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं उससे उनकी सुरक्षा को लेकर तो बड़ा सवाल खड़ा हो ही रहा है साथ ही सवाल एमसीडी और सरकार पर भी उंगलियां उठ रही हैं जो अभी तक उनको लेकर संवेदनशील नहीं है। अगर संक्रमण सफाई कर्मचारियों के बीच फैलता है तो इससे कम्युनिटी लेवल पर कोरोना के फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा।
 

Related Posts