बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने के साथ ही अमेरिकी सिंगर निक से शादी करने वाली अदाकारा प्रियंका चोपड़ा किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। ऐसे में पिछले दिनों प्रियंका और निक जोनस के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। फैंस के लिए तो प्रियंका की शादी के महज तीन महीने में तलाक की खबर आना चौंकाने जैसा ही था। बताया जाता है कि तलाक की चर्चा तब शुरू हुई जब एक मैगजीन ने कह दिया था कि प्रियंका और निक शादी के तीन महीने बाद ही तलाक की सोच रहे हैं। अब अफवाह को फैलने में देर तो नहीं लगती है, इसे देखते हुए अब प्रियंका ने एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जिसमें वो निक व उनके परिवार के साथ खुश नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के जरिए प्रियंका ने एक तरह से तलाक की खबरों को अफवाह करार दिया है और तस्वीर बोलती नजर आ रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। यहां आपको बतला दें कि प्रियंका ने निक और फैमिली संग रविवार सुबह ही दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्रियंका निक की फैमिली संग काफी खुश नजर आईं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि जोनस बद्रर्स और उनके सास-ससुर प्रियंका के साथ नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर यह तस्वीर प्रियंका की तरफ से तलाक जैसे अफवाह का जवाब है।
एंटरटेनमेंट
फोटो शेयर कर प्रियंका ने कहा अफवाहों में ध्यान न दें