YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 पूरी तरह सील होने से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर हालात सामान्य

 पूरी तरह सील होने से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर हालात सामान्य

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए दिल्ली से लगते नोएडा और गाजियाबाद की सीमाओं को पूरी तरह सील किया गया है। इस दौरान सुबह से ही इन बॉर्डरों पर दोनों ओर काफी जाम लग गया। नोएडा जिला प्रशासन द्वारा नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेडिंग करने के बाद सेक्टर-14ए, डीएनडी, ओखला रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। हालांकि, बुधवार को गाजियाबाद के यूपी गेट पर स्थिति थोड़ी सामान्य रही और वाहनों को चेकिंग के बाद आवाजाही करने दी जा रही है। आज यहां मंगलवार जैसे हालात नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार, गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार रात से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिया है। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी सीमा पार करने की अनुमति नहीं मिलेगी। कुछ जरूरी सर्विस से जुड़े लोग और ऐसे अधिकारी व कर्मचारी जोकि कोविड 19 की सेवाओं में कार्यरत हैं आ-जा सकेंगे। मीडिया कर्मियों को भी बॉर्डर पार करने के लिए अब पास बनवाना होगा। अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस करने के प्रयास पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एम्बुलेंस सेवा, भारत सरकार में तैनात उप सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारीगण, ग्रह मंत्रालय द्वारा जारी पास धारक, विशेषज्ञ डॉक्टरों को अनुमति प्रदान की जाएगी। मीडिया कर्मियों को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अथवा जिला सूचना अधिकारी से पास बनवाना होगा। गौरतलब है कि गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सोमवार को बॉर्डर सील करने के आदेश जारी कर दिए थे, जिसके बाद मंगलवार को गाजियाबाद से दिल्ली आवागमन करने वाले वाहनों को रोक दिया था। केवल आवश्यक सामग्री एवं विशेष पास वाले लोगों को ही एंट्री दी गई है। 

Related Posts