नई दिल्ली । कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मुस्तैद दिल्ली पुलिस ने लोगों की मदद के लिए एक नया कैंपेन शुरू किया है। दिल्ली पुलिस के नए कैंपेन का नाम है 'दिल्ली पुलिस, दिल की पुलिस। जो दिल से करे, देश का काम'। देश में चल रहे इस लॉकडाउन में जिस तरह से दिल्ली पुलिस लोगों की मदद के लिये सामने आई है, उसने दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों के सामने लाया है। दिल्ली पुलिस ने हर काम दिल से किया गया है। चाहे गरीब लोगों को खाना खिलाना हो, सड़क पर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का काम हो या फिर बुजुर्ग लोगों का ध्यान रखना हो। यहीं वजह है कि दिल्ली के लोगों को पुलिस का एक नया चेहरा देखने को मिला है। लॉकडाउन के दौरान हर दिन दिल्ली पुलिस द्वारा जरूरतमंदों की मदद किए जाने की खबर मिल रही है। कभी दिल्ली पुलिस रास्ते में भटक गए बच्चे को उसके मां-बाप से मिलवाती हुई दिखती तो कभी बर्थडे गिफ्ट लेकर लोगों को घर पर पहुंच जाती है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली पुलिस ने लोगों की मदद के लिए शुरू किया नया कैंपेन