YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर का उत्पादन ‎किया बंद -शेयर में बड़े उतार-चढ़ाव की आशंका

टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर का उत्पादन ‎किया बंद -शेयर में बड़े उतार-चढ़ाव की आशंका

नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल सेक्टर की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने चीन के बाहर जगुआर लैंड रोवर का उत्पादन अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। इस वजह से सोमवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी जेएलआर ने कहा है कि मार्च तिमाही में उसका उत्पादन 30.9 फीसदी घटकर 1,09,869 इकाई रह गया है, जिसके कारण वह अपने लागत तथा निवेश के साथ-साथ कार्यशील पूंजी का बेहद किफायती ढंग से प्रबंधन कर रही है। कोरोना वायरस महामारी के असर की वजह से ऑटोमबाइल कंपनी की प्रॉफिटिबेलिटी तथा कैश फ्लो पर अगले कुछ साल तक पड़ने वाले असर को लेकर क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने टाटा मोटर्स के लॉन्ग टर्म इश्यूअर की रेटिंग (बीबी-)से घटाकर (बी) कर दिया। साथ ही कंपनी के आउटलुक को भी नेगेटिव कर दिया है। इसके अलावा, एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भी कंपनी के अनसिक्यॉर्ड नोट्स की रेटिंग (बी+) से घटाकर (बी) कर दी है। पिछले वित्त वर्ष में जगुआर लैंड रोवर की खुदरा बिक्री 12.1फीसदी घटकर 5,08,659 इकाई रही है। जेएलआर की बिक्री सभी बाजारों में गिरी है। नॉर्थ अमेरिका में इसकी बिक्री 7.5फीसदी, चीन में 8.9फीसदी, ब्रिटेन में 9.6फीसदी, यूरोप में 16.1फीसदी तथा अन्य देशों में 20.3फीसदी गिरी है। मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनी को कई देशों में अपना उत्पादन बंद करना पड़ा है, जिसके कारण इस कैलेंडर इयर में अब तक टाटा मोटर्स के शेयर में 58 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। 
 

Related Posts