मुंबई, । महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मामलों को देखते हुए अब कोरोना मरीजों का इलाज प्जाज्मा थेरेपी से हो सकेगा. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इसकी अनुमति महाराष्ट्र सरकार को दे दी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि आईसीएमआर ने बुधवार को मुंबई में कोविड-19 के मरीजों का उपचार प्रायोगिक तौर पर प्लाज्मा विधि से करने की अनुमति दी. स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने उस गणितीय शोध को भी निराधार बताया जिसमें अनुमान लगाया गया था कि राज्य में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 5,600 से बढ़कर 30 अप्रैल तक 42,000 हो जाएगी. उन्होंने कहा, “कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए लोगों के प्लाज्मा (रक्त का एक हिस्सा) में कुछ एंटीबॉडी होते हैं. इन लोगों के प्लाज्मा का अति सावधानी से उपयोग करने पर अच्छे परिणाम मिले हैं.
- मुंबई सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र
राज्य में संक्रमण की अधिकता वाले 465 क्षेत्र हैं जिसमें से मुंबई सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है. मुंबई में अब तक 3,500 के पार हो गई. संक्रमण से अब तक 161 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में बुधवार को कोरोनो वायरस के 238 नए रोगियों का पता चला. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि इसके बाद शहर में जानलेवा विषाणु के शिकार लोगों की संख्या 3,683 हो गई है. वहीं धारावी की झुग्गी में 12 नए मामले रिपोर्ट हुए और एक व्यक्ति की मौत हुई. घनी आबादी वाले इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या 180 हो गई है.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में अब प्लाज्मा थेरेपी से होगा कोरोना मरीजों का इलाज