नई दिल्ली । केंद्रीय श्रम एवं रोजगार सचिव हीरालाल सामरिया ने कंपनी एवं उद्योग जगत को आश्वस्त किया है कि कोरोनावायरस से संक्रमित कर्मचारी के पाए जाने पर कंपनी या उद्योग के ऊपर अपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जाना चाहिए। यह बात वह सरकार तक पहुंचा कर इसमें संशोधन कराने की कोशिश करेंगे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्योग जगत के संगठन फिक्की से बातचीत करते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार सचिव ने यह बात कही। उन्होंने फिक्की को आश्वस्त किया कि वह इस बात से सहमत हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने पर कंपनी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा सरकार सामाजिक सुरक्षा संहिता पर संसद से जल्द ही रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इस रिपोर्ट के प्राप्त होने के बाद लोकसभा में श्रम सुधार के संबंध में सरकार बिल लाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार उद्योगों को कई तरह की राहत देने के उपाय खोज रही है जो बिल में आप लोगों को देखने को मिलेंगे।
लीगल
अपराधिक मामले पर पुनर्विचार करेगी सरकार