नई दिल्ली । 5000 रु की आर्थिक मदद के लिए आवेदन करने वाले सार्वजनिक वाहन चालकों के बैंक खातों में रुपये भेजने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 36 हजार से अधिक चालकों के खातों में पांच हजार रुपये डाले गए। अब तक 59 हजार से ज्यादा चालकों को आर्थिक मदद मिल चुकी है। इससे पहले 23594 चालकों के खातों में पांच हजार रुपये सरकार द्वारा जारी किए गए थे। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार को 36367 आवेदनों को मंजूरी दी गई थी। उनके संबंधित खातों में रुपये स्थानांतरित कर दिए गए हैं। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने चालकों की आवेदन संबंधी समस्याओं को हेल्पलाइन नंबर के जरिए खुद सुना। साथ ही चालकों को आश्वासन दिया कि उनकी परेशानियों को दूर किया जाएगा। इस संबंध में मंत्री द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत सुनने का एक वीडियो भी साझा किया है। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ और दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने कहा कि चालकों की मदद के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
रीजनल नार्थ
59 हजार चालकों के खाते में राशि पहुंची