अमेठी । केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अमेठी की जनता को कोरोना महामारी से बचाने के लिए गंभीर है। इरानी की तरफ से अमेठी की जनता के लिए राहत सामग्री और बचाव उपकरण तीसरी बार आया है। जिससे समर्थक बेहद खुश हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अपर सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद की तरफ से अमेठी में राहत सामग्री का भंडार है। हरेक जरुरतमंद के घर तक राहत सामग्री भेजी जाती है। इसके साथ सेनेटाइजर, मास्क, साबुन आदि भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार मुंह ढकने के लिए गमछा भी दिया जा रहा है। भाजपा के जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ल ने कहा कि किसानों को मुंह ढकने के लिए गमछा बट रहा है। ताकि वे सुरक्षित रहे। इसके अलावा राजेश मसाला की तरफ से भी लगातार लंच पैकेज और राहत सामग्री बट रही है। कमासिन के अशोक सिहं ईट भट्ठे पर मजदूरों को राहत सामग्री दे रहे हैं। गौरीगंज में ढाबे के आलोक सिंह घूमंतू और बेसहारा को भोजन कराते हैं। जामो में उमारमण जन कल्याण समिति की अध्यक्ष कुंवरि मधुरिमा सिंह की राशनकिट गरीबों तक पहुँच रही है।
रीजनल नार्थ
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अमेठी की जनता को कोरोना महामारी से बचाने के लिए गंभीर