YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

48 घंटे में यूपी पुलिस ने 150 जमातियों को ढूंढा

48 घंटे में यूपी पुलिस ने 150 जमातियों को ढूंढा

मेरठ । यूपी में 48 घंटों में तबलीगी जमात के 150 सदस्यों को ढूंढा गया। इन्‍हें मिलकार यूपी में अब तक 3,204 तबलीगी जमातियों को पकड़कर क्वारंटीन किया जा चुका है। कइयों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनमें 341 विदेशी भी शामिल हैं। बता दें कि राज्य में 500 से अधिक जमाती छिपे होने के इनपुट के बाद यह अभियान शुरू किया गया। गुजरात के तबलीगी जमात के करीब 10 सदस्यों का कानपुर में पता लगाया गया। जबकि मेरठ पुलिस जोन के 123 जमातियों को मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद और हापुड़ जिले से पकड़ा गया। इसके अलावा हाथरस और बरेली इलाके से भी कुछ जमातियों को ढूंढा गया। यह एक्सरसाइज 19 अप्रैल को शुरू हुई थी। मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि अडवांस सर्विलांस मशीनरी से लैस नाइट विजन वाले ड्रोन से जमातियों का पता लगाने में काफी मदद मिली। उन्होंने बताया कि 'हर जिले में स्पेशल टीमें तैनात की गई थीं जो पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों से जमातियों का पता बताने की अपील कर रही हैं जो उनके इलाके में शरणार्थी बने हुए हैं।'
 

Related Posts