नई दिल्ली । दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज के लिए भर्ती नहीं करने का मामला सामने आया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को इसका जवाब देते हुए कहा कि हर कोरोना संक्रमित मरीज को एलएनजेपी अस्पताल में ही भर्ती नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिए जो नीति बनाई है उसके तहत तीन तरह के सेंटर बनाए गए हैं। इनमें पहला है कोविड केयर सेंटर, दूसरा है डेडिकेटिड हेल्थ सेंटर और तीसरा है डेडिकेटिड कोविड-19 हॉस्पिटल। मरीजों की स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार ही इन तीनों जगहों पर उनका इलाज किया जा रहा है। सभी को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा सकता है, यहां सिर्फ गंभीर हालत वाले मरीजों को ही रखा जा सकता है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,248 हो गई है। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की तादाद 48 हो चुकी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकरियों ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था। अधिकारियों ने कहा कि अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें 25 की उम्र 60 साल या उससे अधिक थी। यह संख्या इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या का 52 फीसद है।
अधिकारियों के अनुसार उनमें 13 लोग 50-59 साल के थे और दस की उम्र 50 साल से कम थी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 2,156 जबकि मृतकों की तादाद 47 थी। बुधवार को एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 724 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय मामले 1476 हैं।
रीजनल नार्थ
कोरोना संक्रमित हर मरीज को एलएनजेपी में भर्ती नहीं करे: सत्येंद्र जैन