नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने मकान मालिकों को एक महीने तक मजदूरों और छात्रों से मकान का किराया नहीं मांगने के अपने पहले के आदेश का सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए हैं। दिल्ली सरकार की ओर से 22 अप्रैल को जारी किए गए आदेश में कहा गया है जिला मजिस्ट्रेट विशेष रूप से श्रमिकों, प्रवासी श्रमिकों और छात्रों की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों में इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे, जिससे कि प्रभावित व्यक्तियों को पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करने की सलाह दी जा सके। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,248 हो गई है। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की तादाद 48 हो चुकी है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकरियों का कहना है कि इससे पहले मंगलवार को मौत का कोई मामला सामने नहीं आया था। अधिकारियों ने कहा कि अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें 25 की उम्र 60 साल या उससे अधिक थी। यह संख्या इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या का 52 फीसद है। अधिकारियों के अनुसार उनमें 13 लोग 50-59 साल के थे और दस की उम्र 50 साल से कम थी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 2,156 जबकि मृतकों की तादाद 47 थी। बुधवार को एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 48 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 724 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय मामले 1476 हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि देशभर से पिछले 24 घंटों में सामने आए 1,409 नए मामलों और 41 मौतों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 21,393 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र अब तक 5,652 कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के साथ सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य बना हुआ है। महाराष्ट्र ने 269 मौतों की सूचना दी है, जो देश के अन्य राज्यों के मुकाबले में सबसे अधिक है। दिल्ली और गुजरात 2,248 और 2,407 कोविड-19 सकारात्मक मामलों के साथ दो बड़े प्रभावित राज्यों की लिस्ट में शामिल हैं। दिल्ली सरकार द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में दो और क्षेत्रों को शामिल किया है, बुधवार तक कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 89 हो गई थी।
रीजनल नार्थ
दिल्ली सरकार का सख्त आदेश, मजदूरों और छात्रों से किराया न मांगें मकान मालिक