YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 5जी से कोविड-19 के प्रसार की बात झूठी : यूएन तकनीकी एजेंसी 

 5जी से कोविड-19 के प्रसार की बात झूठी : यूएन तकनीकी एजेंसी 

जिनेवा । कोविड-19 को लेकर तमाम अफवाहों के बीच संयुक्तराष्ट्र सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) एजेंसी ने कहा है कि नवीनतम उच्च गति वाली ब्रॉडबैंड तकनीक 5जी की कोविड-19 के प्रसार में कोई भूमिका नहीं है और कोरोना वायरस और इसके बीच संबंध की बात ‘एक अफवाह है, जिसका कोई तकनीकी आधार नहीं है।’ दुनिया भर में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से आयरलैंड, साइप्रस और बेल्जियम सहित कई यूरोपीय देशों में 5जी नेटवर्क के टावर-उपकरण की तोड़-फोड़ की खबरें आ रही हैं। एक खबर में कहा गया है कि ब्रिटेन में दर्जनों टावरों को निशाना बनाया गया और उन पर काम कर रहे कुछ इंजीनियरों के साथ बुरा बर्ताव किया गया। अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) की प्रवक्ता मोनिका गेहनेर ने बताया कि 5जी और कोविड-19 के बीच संबंध की बात एक अफवाह, जिसका कोई तकनीकी आधार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस रेडियो तरंगों से नहीं फैलता है। इस महामारी के दौरान जब असली चिंताएं आम लोगों के स्वास्थ्य और आर्थिक संकट के बारे में हैं, यह सच में शर्म की बात है कि हमें समय या ऊर्जा को इस तरह की झूठी अफवाहों से लड़ने में लगाना पड़ रहा है।’ 5जी अगली पीढ़ी की सेलुलर तकनीक है, जिसमें डाउनलोड गति वर्तमान 4जी नेटवर्क की तुलना में 10 से 100 गुना तेज है। 
 

Related Posts