मुंबई, । तमाम उपाय योजना के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण थम नहीं रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 778 नए केस सामने आये हैं जबकि 14 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6427 हो गई है जबकि 283 लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई के धारावी में मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार और मनपा प्रशासन को परेशानी में डाल दिया है. गुरुवार को धारावी में 25 नए मामले सामने आने के बाद मनपा ने सरकार के साथ मिलकर इस इलाके के लिए विशेष रणनीति बनाने की तैयारी की है. गौरतलब हो कि धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस के 25 नए मरीज पाए गए जबकि 1 व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हो गई. गुरुवार को आए नए केस के बाद अब धरावी में कोरोना मरीजों की संख्या 214 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अब मनपा ने धारावी के लिए विशेष तैयारी की है. मनपा ने अब कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाकों के अलावा ऐसे इलाकों को चिन्हित करेगी जहां पर विशेष उपाय करने की जरूरत है. इसके साथ ही अब कोरोना का पता लगाने के लिए टेस्ट और स्क्रीनिंग को बढ़ाया जाएगा. कंटेन्मेंट जोन पर निगरानी बढ़ाना, इलाकों में सैनेटाइजेशन करना और लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराना इसमें शामिल हैं. धारावी में बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई केंद्रीय टीम सबसे पहले धारावी का ही दौरा करने पहुंची.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में थम नहीं रहा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में ७७८ नए मामले, १४ की मौत