YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट की शुरुवात 22 साल पहले टाटा मोटर्स की सफारी ने की  

भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट की शुरुवात 22 साल पहले टाटा मोटर्स की सफारी ने की  

नई दिल्ली । भारतीय कार बाजार में एसयूवी का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। इसकारण लगभग हर कंपनी अपने प्राइस रेंज में एसयूवी बेच रही है। हाल में लांच हुई कारों में ज्यादातर एसयूवी हैं। आपको पता है कि भारतीयों में एसयूवी का क्रेज कब शुरू हुआ। दरअसल, इसकी शुरुआती हुई साल 1998 में, जब टाटा मोटर्स ने सफारी लांच की। हालांकि, एसयूवी का क्रेज बढ़ाने वाली सफारी 22 साल बाद अब मार्केट को अलविदा कह चुकी है। टाटा मोटर्स इस एसयूवी को 1 अप्रैल से लागू हुए नए बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड नहीं कर रहा। टाटा सफारी साल 1998 के ऑटो एक्सपो में लांच की गई थी। तब यह 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आई थी। यह इंजन 90 एचपी का पावर और 186 एनएम टॉर्क जेनरेट करता था। इसकी कीमत (एक्स शोरूम मुंबई) 8.25 लाख थी। एसयूवी का वजन करीब 2 टन था। बोल्ड लुक और बेहतर कम्फर्ट की वजह से सफारी काफी पसंद की गई। सफारी की लांच के 5 साल बाद टाटा मोटर्स ने इसमें ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन शामिल किया। एसयूवी में 135 एचपी पावर वाला 2.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया। पेट्रोल इंजन के साथ आई सफारी की कीमत 9.35 लाख रुपये थी। 
 

Related Posts