नई दिल्ली । चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपनी ए-सीरीज के लाइनअप को विस्तार देते हुए नए ओप्पो ए52 स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया है। इस फोन को चीन में पेश किया गया है और इसे कंपनी की वेबसाइट पर केवल एक रैम और स्टोरेज ऑप्शन में लिस्ट किया गया है। हालांकि, इसके कलर ऑप्शन दो हैं। इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है और इसकी बैटरी 5,000एमएएच की है। ओप्पो ए52 की कीमत चीन में सिंगल 8जीबी+ 128जीबी वेरिएंट के लिए सीएमवाई 1,599 (लगभग 17,300 रुपए रखी गई है। ग्राहकों को ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध होगा। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड कलरर्स 7.1 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच (1,080एक्स2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मौजूद है। चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के मुताबिक, फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12एमपी का और सेकेंडरी कैमरा 8एमपी का है। साथ ही यहां 2एमपी के दो और कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 8एमपी का कैमरा दिया गया है। ओप्पोए52 की इंटरनल मेमोरी 128जीबी यूएफएस2.1 की है। कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां वाई-फाई, एलटीई, ब्लूटूथ, 3.5एमएम हेडफोन जैक और एक यूेएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000एमएएच की है और यहां 18वोल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में मौजूद है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
नया क्वॉड रियर कैमरा 8जीबी रैम के साथ ओप्पो ए52 बाजार में पेश