YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

हुंदै की नई एसयूवी ‘वेन्यू’ मई में उतरेगी भारतीय कार बाजार में

हुंदै की नई एसयूवी ‘वेन्यू’ मई में उतरेगी भारतीय कार बाजार में

दक्षिण कोरियाई की मशहूर कार कंपनी हुंदै की एसयूवी ‘वेन्यू’ अपने नए अवतार के साथ मई में भारतीय बाजार में उतरने को तैयार है। कंपनी ने इसमें एक विशेष फीचर ‘पैनिक बटन’ देगी जो प्रतिकूल परिस्थितियों में काम करेगा। इस कार के साथ कंपनी अपनी वैश्विक प्रौद्योगिकी ‘ब्लुलिंक’ को भी भारत में पेश करेगी, जिसके चलते यह एक नेटवर्क से जुड़ी कार होगी। कंपनी की ब्लूलिंक तकनीक को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए उसने वोडाफोन आइडिया के साथ समझौता किया है। वोडाफोन आइडिया इस तकनीक के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक (इंजीनियरिंग) जी हांग बेक ने कहा, ‘वैश्विक बाजार में नेटवर्क से जुड़ी (कनेक्टेड कार) कार प्रौद्योगिकी में हुंदै का लंबा अनुभव है। हम इसी प्रौद्योगिकी ढांचे का उपयोग यहां कर रहे हैं, बस भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष फीचर दे रहे हैं। यह फीचर हमने कई अध्ययनों और आंतरिक स्तर पर विचार-विमर्श के बाद जोड़े हैं।’ कंपनी की ब्लूलिंक प्रौद्योगिकी 33 कृत्रिम मेधा और कनेक्टेड फीचरों से परिपूर्ण है। इसमें 10 फीचर विशेष तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किए गए हैं। कंपनी की योजना देश में अपने भविष्य के सभी मॉडलों में इस प्रौद्योगिकी को पेश करने की भी है। उन्होंने कहा कि ब्लूलिंक उपकरण के लिए वोडाफोन आइडिया एक ई-सिम देगी जो 4जी नेटवर्क पर काम करेगी। यदि किन्ही क्षेत्रों में 4जी नहीं है तो यह उपकरण 3जी नेटवर्क भी काम करेगा।

Related Posts