YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

रंगोली के विवादित बयान का सपोर्ट करने पर फंसीं कंगना, पुलिस में हुई शिकायत

रंगोली के विवादित बयान का सपोर्ट करने पर फंसीं कंगना, पुलिस में हुई शिकायत

नई दिल्ली । बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत कई बार अपने बयानों के चलते विवादों में आ जाती हैं। इस बार भी वह अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में हैं। मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।  कंगना पर अपनी बहन रंगोली चंदेल का समर्थन करने और एक समुदाय विशेष के लोगों को आतंकवादी की संज्ञा देने का आरोप है। मालूम हो कि पिछले दिनों इसी मामले में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया था। रंगोली अपने ट्विटर हैंडल से समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत भरे ट्वीट कर रही थीं। सुजैन खान की बहन ने ट्विटर से उनकी शिकायत की थी जिसके बाद उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया।
कंगना के खिलाफ की गई पुलिस शिकायत की बात करें तो एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने ये शिकायत दर्ज कराई है। अली मुंबई के ही रहने वाले हैं। एजेंसी IANS के पास शिकायत की एक प्रति मौजूद है जिसमें लिखा है कि ये गौर करना जरूरी है कि एक बहन ने दंगों के लिए लोगों को उकसाया और दूसरी बहन ने देशव्यापी विरोध और ट्विटर सस्पेंशन के बावजूद उसका समर्थन किया। शिकायत में कंगना रनौत और उनकी बहन (जो उनकी मैनेजर भी हैं) पर अपने स्टारडम, फैनबेस, पैसे और पावर का इस्तेमाल देश में नफरत, हिंसा और असंतुलन फैलाने के लिए किया गया है ताकि वह इसके निजी फायदे ले सकें। बता दें कि हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में कंगना रनौत ने कहा था कि अगर कोई उन्हें वो ट्वीट दिखा दे जिसमें रंगोली ने इस तरह की बात कही है तो वो दोनों ही साथ में माफी मांगने के लिए तैयार हैं।
 

Related Posts