YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई ‎गिरावट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई ‎गिरावट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत ‎मिल रही है। भारत की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 1 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर राहत देते हुए नई सूची जारी की है। सोमवार को दिल्ली को छोड़कर अन्य महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे की कटौती कर राहत दी है तो वहीं डीजल की कीमतों में 5 पैसे से 10 पैसे तक की कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 72.86 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे की कटौती के बाद 74.88 प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में भी यह 5 पैसे सस्ता हुआ है और 78.43 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में 5 पैसे की कटौती के बाद 75.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है। राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में 5 पैसे की कटौती की है और यह घटकर 66.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 67.83 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है और यह 69.17 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में भी डीजल की कीमतों में 10 पैसे कटौती हुई है और यह 69.78 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है।

Related Posts