नई दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2514 हो गई है। पिछले 24 घंटों में यहाँ 138 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 49 लोग ठीक हो कर घर वापस चले गए। अब तक कुल 857 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 3 मरीजों की मौत के साथ यहाँ अब तक कुल 53 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी में रिकवरी रेट 34% पर बरकरार है।
राहत की खबर ये है कि पूर्वी दिल्ली के वसुंधरा एनक्लेव का मंसारा अपार्टमेंट अब हॉटस्पॉट नहीं रहा। प्रशासन ने इस इलाके से कन्टेनमेंट हटाने का आदेश दिया है। इसके बाद इस इलाके की सीलिंग हटा ली गई है। सीलिंग हटने वाला यह दिल्ली का यह पहला हॉटस्पॉट है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि 'वसुंधरा एनक्लेव के मनसारा अपार्टमेंट में कोई नया मामला नहीं आया। इसलिए इस कन्टेनमेंट जोन को डीकंटेन किया जा रहा है। इस इलाके में रहने वाले लोगों के सहयोग के चलते ऑपरेशन शील्ड कामयाब रहा।'
इसके अलावा दिल्ली में कोरोना के इलाज के लिए प्लाजमा थेरेपी का ट्रायल किया गया है जिसके शुरुआती नतीजे सकारात्मक आए हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2514 हुई