YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

एक बार फिर रेनॉल्ट ट्राबइर हुई महंगी -जनवरी में कंपनी ने की थी लॉन्च 

एक बार फिर रेनॉल्ट ट्राबइर हुई महंगी -जनवरी में कंपनी ने की थी लॉन्च 

नई दिल्ली । गत जनवरी माह में रेनॉल्ट कंपनी ने बीएस6 रेनॉल्ट सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राबइर पेश की थी। तब वेरियंट के आधार पर इसकी कीमत में 4 हजार से 29 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी। अब कंपनी ने एक बार फिर ट्राबइर की कीमत बढ़ा दी है। इस बार रेनॉ ट्राइबर के बेस वेरियंट आरएक्सई की कीमत में इजाफा नहीं किया गया है, यानी यह 7-सीटर कार अभी भी 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। वहीं, आरएक्सएस, आरएक्सटी और आरएक्स झेड वेरियंट्स की कीमत अब क्रमश: 5.78 लाख, 6.28 लाख और 6.82 लाख रुपये हो गई है। इन तीनों वेरियंट्स के दाम 4 हजार रुपये बढ़े हैं। रेनॉ ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 आरपीएम पर 72 पीएस का पावर और 3500 आरपीएम पर 96 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। रेनॉ इस सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी का एएमटी वेरियंट भी ला रहा है। 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स वाली ट्राइबर को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसे इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।  रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह रेनॉ काइगर नाम से लॉन्च होगी। यह एसयूवी मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और ह्यूंदै वेन्यू जैसी एसयूवी के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी। यह इंजन 99बीएचपी का पावर और 160 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। ट्राइबर में मिलने वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन रेनॉ की आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी दिया जाएगा।एएमटी वेरियंट के अलावा ट्राइबर का ज्यादा पावरफुल मॉडल भी आने वाला है, जिसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। 
 

Related Posts