नई दिल्ली । दो सीट वाली स्पोर्ट्स कार फॉर्ड मस्टैंग इस साल 56 साल की हो गई।यह शानदार कार दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार है। अट्रैक्टिव लुक और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से यह खूब पसंद की जाती है। आइए आपको इसके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं। साल 2020 में फॉर्ड मस्टैंग के प्रॉडक्शन को 56 साल हो गए। इन 56 सालों के दौरान इस स्पोर्ट्स कार को 16 बार से ज्यादा अलग- अलग अपडेट्स मिले और इसे रिफ्रेश किया गया। यूरोप में फॉर्ड मस्टैंग 445 बीएचपी पावर वाले 5-लीटर वी8 इंजन के साथी आती है। इस इंजन के साथ 10-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस स्पोर्ट्स कार में 2.3-लीटर इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 287 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। भारतीय बाजार में उपलब्ध फॉर्ड मस्टैंग की शुरुआती कीमत 74.62 लाख रुपये है। यह 4-सीटर मॉडल की कीमत है।दुनिया भर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुस्ती के बावजूद इसकी डिमांड बढ़ी है। जर्मनी में मस्टैंग की बिक्री 33 पर्सेंट और पोलैंड में करीब 50 पर्सेंट बढ़ी है। यूरोप में भी इस शानदार स्पोर्ट्स कार की सेल में 3 पर्सेंट का इजाफा हुआ है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
फॉर्ड मस्टैंग सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार -56 साल की हो गई यह कार