YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में कोरोना संक्रमित की संख्या में बढ़ोत्तरी, 16 मई तक दिल्ली में बढ़ सकता हैं लाकडाउन 

दिल्ली में कोरोना संक्रमित की संख्या में बढ़ोत्तरी, 16 मई तक दिल्ली में बढ़ सकता हैं लाकडाउन 

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा ढाई हजार के पार पहुंच चुका है, और मृतकों की संख्या 53 हो गई है। संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखकर आसार नजर आ रहे हैं कि 03 मई के लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,506 हो गई है, जबकि 775 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार की कोविड-19 कमेटी में शामिल अधिकारी ने लॉकडाउन को मई के मध्य तक कायम रखने की बात कही है, तभी कोरोना इंफेक्शन के ग्राफ को नीचे किया जा सकता है। दिल्ली में कोरोना के प्रसार को देखकर लॉकडाउन को 16 मई तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। 
 

Related Posts