नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में कोविड-19 के चार मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी दी गई। इनमें तीन बुजुर्ग हैं और चौथा तीस साल के आसपास का है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराये गये कोविड-19 के इन चारों मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी गयी। मरीजों पर इस उपचार पद्धति के प्रभाव का आकलन करने के लिए परीक्षण के तौर पर ऐसा किया गया। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘‘एलएनजेपी अस्पताल में चार मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी शुरू किया गया है। 35 साल के एक मरीज को छोड़कर सभी ये तीनों मरीज बुजुर्ग हैं।’’ बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में एलएनजीपी अस्पताल कोविड-19 के लिए समर्पित स्वास्थ्य केंद्र है। यहां उपचार का मरीजों पर अच्छा असर नजर आ रहा है। लेकिन, फिलहाल इस उपचार के प्रभाव पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी और यह मरीजों की स्थिति पर निर्भर करेगा।
रीजनल नार्थ
कोविड-19 के मरीजों को दी गई प्लाज्मा थेरेपी