नई दिल्ली । एप आधारित टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओला ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ भागीदारी दी है। इसके बाद ओला मरीजों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचाने के लिए कैब सेवा उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने कहा कि यदि किसी नागरिक को गैर-कोविड चिकित्सकीय जरूरत के लिए परिवहन की जरूरत हैं, तब वह 102 नंबर पर डायल कर सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम मरीज के लिए एक कैब आवंटित करेगी। मरीज को मुफ्त में अस्पताल पहुंचाया जाएगा। कंपनी ने कहा कि वह जिन्हें मरीजों जिन्हें कोविड-19 संक्रमण नहीं है, को परिवहन सुविधा उपलब्ध करा रही है। इनमें जांच, डायलिसिस, कीमोथेरेपी के अलावा चोट लगने की वजह से घायल मरीज शामिल हैं। ओला ने कहा कि वह मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा अनुभव उपलब्ध करा रही है। ओला कैब के चालकों के पास सभी जरूरी सुरक्षा उपकरण मसलन मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध है।
रीजनल नार्थ
ओला की दिल्ली सरकार के साथ भागीदारी