मुंबई, । चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने भारत में भी काफी कहर बरपा रहा है. देश में वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है जोकि 3 मई तक लागू है. लेकिन फिर भी हर दिन नए मामले सामने आते जा रहे हैं. खासकर मुंबई और महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण के केस कम नहीं हो रहे हैं. शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के ८११ नए मामले संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर ७६२८ हो गई है. हालांकि बीते २४ घंटों के दौरान ११९ लोगों के ठीक होने से अबतक १०७६ लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. जबकि २४ २४ घंटों के दौरान २३ लोगों की मौत होने से महाराष्ट्र में अबतक मरने वालों की संख्या ३२३ हो गई है. सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि महाराष्ट्र में आ रहे कोरोना मरीजों की संख्या में अधिकतर मुंबई, पुणे तथा ठाणे जिले से है जहां हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. राज्य के कोरोना वायरस के कुल मरीजों में से ४४४७ अकेले मुंबई से हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर पुणे है जहां अबतक संक्रमितों की संख्या ९६१ है वहीं ठाणे जिला तीसरे नंबर पर है जहां संक्रमितों की संख्या ६४३ पर पहुंच गई है. वही मुंबई से सटे पालघर जिला की भी स्थिति गंभीर होती जा रही है. वहां भी संक्रमितों की संख्या १२५ पर पहुंच गई है जबकि नासिक में ये संख्या १२७ और नागपुर में १०१ हो गया है.
- धारावी में 21 नए कोरोना मरीज
मुंबई के धारावी में 21 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही धारावी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 241 हो गई है. वहीं 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोना के ८११ नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई ७६२८