YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

 कर्नाटक में दो भाइयों ने गरीबों के लिए बेच दी जमीन

 कर्नाटक में दो भाइयों ने गरीबों के लिए बेच दी जमीन

बेंगलुरु। कर्नाटक के कोलार जिले में दो व्यवसायी भाइयों, तजाम्मुल पाशा और मुजाम्मिल पाशा ने गरीबों को खाना खिलाने के लिए 25 लाख रुपए में अपनी जमीन बेच दी। देशभर में कोरोना महामारी के चलते हुए तालाबंदी के बीच लोगों की मदद करने के लिए उन्होंने पहल की है। दरअसल, कोलार में दैनिक वेतन भोगी मजदूरों और उनके परिवारों को लॉक डाउन के दौरान पीडि़त होने पर, भाइयों ने कहा कि उन्होंने अपनी जमीन बेचने का फैसला किया और बड़ी संख्या में गरीब लोगों के लिए आवश्यक अनाज खरीदा। फिर उन्होंने अपने घर के बगल में एक तंबू लगाकर मजदूरों और बेघर लोगों के लिए भोजन बनाने के लिए समुदायिक रसोई शुरू की। तजाम्मुल पाशा ने कहा- हमारे माता-पिता का निधन जल्दी हो गया। जब हम कोलार में अपने नाना-नानी के स्थान पर शिफ्ट हुए, तो समुदाय, हिंदू, सिख, मुस्लिम सभी लोगों ने हमें बिना किसी धार्मिक पूर्वाग्रह के जीवित रहने में मदद की। पाशा बंधु केले की खेती और अचल संपत्ति में बिजनेस करते हैं। 
 

Related Posts