YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर करने पर फंसे संबित पात्रा - लोगों ने कहा- खुल गई उज्ज्वला योजना की पोल

बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर करने पर फंसे संबित पात्रा -  लोगों ने कहा- खुल गई उज्ज्वला योजना की पोल

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी  और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसकी वजह से उनकी सरकार की उज्ज्वला योजना की सफलता पर ही लोग सवाल उठा रहे हैं। ओडिशा के पुरी में चुनाव प्रचार के दौरान संबित पात्रा एक गरीब महिला के घर खाना खाने पहुंचे थे, जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें महिला चूल्हे पर खाना पकाती दिखी। जैसे ही यह वीडियो शेयर ‎किया गया, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सभी मोदी सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक उज्ज्वला योजना की सफलता पर ही सवाल करने लगे। संबित पात्रा के इस वीडियो पर कांग्रेस ने भी हमला बोला और उज्ज्वला योजना को लेकर सरकार की घेराबंदी की । कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संबिता पात्रा का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और उन्होंने उज्ज्वला योजना को लेकर सरकार पर हमला बोला।  उन्होंने लिखा कि उज्ज्वला योजना का क्रेडिट लेने वाले शख्स यानी धर्मेंद्र प्रधान जी भी तो ओडिशा से ही हैं। बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस के राज्य मंत्री हैं और उज्ज्वला योजना के लिए उन्होंने काफी काम होने का दावा भी किया है। 
बता दें ‎कि ओडिशा के पुरी से भाजपा के उम्मीदवार और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा गरीब के घर खाना खाने गए थे, जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।  ले‎किन संबित पात्रा जिन वीडियो के जरिए अपने चुनावी अभियान की झलक लोगों को बता रहे थे, उससे खुद मोदी सरकार की सबसे बड़ी योजना की पोल खुलती दिखी। संबित पात्रा ने जो वीडियो शेयर किये हैं, उससे यह साफ जा‎हिर होता है ‎कि वे वीडियो मोदी सरकार की योजना उज्ज्वला योजना की सफलता पर सवाल खड़े कर रहे हैं और असली तस्वीर भी दिखा रहे हैं। संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया और लिखा- पुरी के एक छोटे से गांव में रहने वाली एक बूढ़ी विधवा मां, उसकी तीन बेटियां, जिनमें 2 दिव्यांग व बेटा मजदूरी करता है। ऐसी मां का घर बनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है।' संबित पात्रा अपने इस ट्वीट से यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इस गरीब महिला का घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना है। मगर इस दौरान वह यह भूल गये ‎कि ‎जिनके यहां वह भोजन कर रहे हैं, वहां वीडियो में दिख रहा है कि खाना चूल्हे पर पका है न कि गैस सिलेंडर पर। जैसे ही यह वीडियो सबके सामने आया, सोशल मीडिया यूजर्स मोदी सरकार की उज्ज्ववला योजना को लेकर संबित पात्रा और सरकार पर टूट पड़े। यूजर्स ने भी मोदी सरकार की आलोचना की और सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कहां हैं सरकार द्वारा दिए गए गैस कनेक्शन और चूल्हे? ट्विटर पर एक यूजर 'नाना' ने लिखा- ये मां आज भी चूल्हे पर खाना पकाने को मज़बूर है। ये विधवा हैं और उनकी 2 बेटियां दिव्यांग हैं। उज्ज्वला योजना का क्या हुआ? विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन का क्या हुआ? तुम जैसे चौकीदारों के रहते किसने चोरी कर लिया इनका हक़?' दरअसल, इस वीडियो के सामने आने के बाद यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर उज्जवला योजना के तहत इन गरीबों को गैस सिलेंडर क्यों नहीं मिले और अगर मिले भी तो उसका इंप्लीमेंटेशन का क्या हुआ। क्योंकि हर चुनावी रैलियों में मोदी सरकार इस योजना को फायदे के रूप में भुनाने की कोशिश करती है। इतना ही नहीं, यह वीडियो ओडिशा से आई है इसलिए सवाल उठाना और भी ज्यादा अहम हो जाता है क्योंकि अभी पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस के राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हैं और वह ओडिशा से ही राज्यसभा सांसद हैं। 

Related Posts