YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के साथ बारिश

 दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के साथ बारिश

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते ज्यादातर इलाकों में धूल भरी आंधी चल रही है, वही हवाओं की रफ्तार 15-20 किलोमीटर प्रतिघंटे ही है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर में तेज़ बारिश हुई है। गेहूं की कटाई के वक्त आई बारिश किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकती है। बारिश देखकर वहीं, किसानों के चेहरों पर बेचैनी नजर आने लगी है, क्योंकि बारिश देर तक चली तो किसानों का बड़ा नुकसान होगा। इससे पहले रविवार सुबह बदल गया। सुबह से दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए हुए हैं, वहीं, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिनभर बादल छाए रहे सकते हैं। हल्की बारिश भी हो सकती है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जता चुका है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 
नई दिल्ली के प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के आने के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार नोएडा में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। अगले 2 दिनों तक इसी तरह दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में रुक रुककर बारिश होती रहेगी।
 

Related Posts