YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र में ४४० नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या ८००० के पार - अब तक ३४२ मरीजों की मौत

 महाराष्ट्र में ४४० नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या ८००० के पार - अब तक ३४२ मरीजों की मौत

मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 8 हजार पार कर गया है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 440 नए मामले सामने आए और बीते २४ घंटों के दौरान 19 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 358 मामले और 12 लोगों की मौत सिर्फ मुंबई में हुई है. जबकि ११२ लोग ठीक हुए हैं और इस प्रकार अबतक महाराष्ट्र में ११८८ मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5407 हो गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 342 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य में संक्रमितों की संख्या 8068 हो गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों को दिन-रात ड्यूटी करनी पड़ रही है. पुलिसकर्मियों को ऐसे इलाके में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, जहां सबसे अधिक लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आए हैं. यहां तैनात पुलिसकर्मियों में कोरोना का खौफ है. मुंबई पुलिस विभाग में कार्यरत दो पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत से पुलिसकर्मियों के परिजनों की चिंताएं और बढ़ गयी है. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के लगातार केस सामने आ रहे हैं. शहर में सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानो में कोरोना संक्रमण की चपेट में आसानी से आने का डर बना हुआ है. महाराष्ट्र पुलिस के जवान से अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. राज्य में 107 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 20 पुलिस अधिकारी और 87 पुलिस कर्मी हैं. हालांकि कोरोना के संक्रमण से 7 पुलिसकर्मी ठीक भी हो चुके हैं.
 

Related Posts