नई दिल्ली । कोरोना से निपटने के लिए कई मोर्चों पर जंग लड़ी जा रही है। इसी कड़ी में आयुष मंत्रालय ने राज्यों के प्रधान स्वास्थ्य सचिवों को कहा कि वे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आयुर्वेद, सिद्ध तथा यूनानी के फॉर्मूलों के निर्माण की तत्काल अनुमति प्रदान करें। मंत्रालय ने 3 तरह के फॉर्मूले आयुर्वेद के लिए आयुष क्वाथ, सिद्ध के लिए आयुष कुडीनीर तथा यूनानी के लिए आयुष जोशांदा के निर्माण का सुझाव दवा कंपनियों को दिया है।आयुष मंत्रालय के इस फैसले के बाद देश की प्रमुख आयुर्वेदिक दवा निर्माण कंपनी एमिल फार्मास्युटिकल सामने आई है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक संचित शर्मा का कहना है कि वे आयुष मंत्रालय के आदेश का क्रियान्वयन करते हुए अगले सप्ताह आयुष क्वाथ बाजार में उतारेंगे। यह पाउडर और टेबलेट दोनों रुपों में होगा। आयुष मंत्रालय ने प्रधान सचिवों को भेजे निर्देश में आयुष हेल्थ प्रमोशन प्रोडक्ट के लिए फॉर्मूला भी निर्धारित किया है। इसमें तुलसी, दालचीनी, सुंडी तथा काली मिर्च हैं। फार्मूले में तुलसी के चार हिस्से, दालचीनी और सुंडी के दो-दो तथा काली मिर्च का एक हिस्सा रहेगा। गौरतलब है कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगातार आयुष उत्पादों पर जोर दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करने में कारगर हैं।
नेशन आरोग्य
कोरोना के खिलाफ आएगा आयुष क्वाथ