आईपीएल में राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे के विकेट से चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सुरेश रैना बेहद उत्साहित नजर आये। रहाणे को दीपक चाहर ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करा दिया। जडेजा ने एक बार फिर से शानदार फील्डिंग करते हुए रहाणे को पवेलियन लौटाया। अजिंक्य रहाणे के विकेट से सीएसके के बल्लेबाज सुरेश रैना इतने खुश हुए कि उत्साहित होकर उन्होंने रवींद्र जडेजा को जोर से किस कर दिया। रैना और जडेजा के किस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और प्रशंसकों ने भी इसे काफी पसंद किया है। चेन्नई को इस मैच में गेंदबाजों दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जीत दिलाई।