नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि कोविड-19 जांच किट तत्काल कम कीमतों पर उपलब्ध हों ताकि वायरस को नियंत्रित किया जा सके। ऐसे वक्त में लोगों की सेहत को सुरक्षित किया जा सके जब देश चिकित्सा संकट का सामना कर रहा है। न्यायमूर्ति नज्मी वजीरी ने चीन से 10 लाख जांच किट आयात करने का समझौता करने वाली 3 निजी कंपनियों को निर्देश जारी कर उन्हें आईसीएमआर की ओर स्वीकृत दर के हिसाब से यहां 600 रुपये प्रति किट की कीमत पर वितरित करने को कहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि मौजूदा असाधारण परिस्थितियों में जब देश अभूतपूर्व चिकित्सीय संकट से गुजर रहा है और व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है तथा अर्थव्यवस्था थम गई है, जनहित निजी हित से अधिक अहम है।
रीजनल नार्थ
जांच किट सस्ते दामों पर उपलब्ध कराएं: हाईकोर्ट