राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल में सबसे कम उम्र में दो हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। सैमसन ने विराट कोहली को पीछे छोड़कर यह अहम उपलब्धि हासिल की। संजू ने सीएसके के खिलाफ 10 गेंद पर 8 रन की पारी खेली और टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में 2 हजार रन पूरा करने के मामले में विराट को पीछे छोड़ दिया। संजू सैमसन ने 24 साल 140 दिन की उम्र में लीग में 2 हजार रन पूरे किये। उन्होंने 84वें मुकाबले में यह आंकड़ा हासिल किया। सैमसन ने आई पीएल में पहले दिल्ली की ओर से खेला था पर अब वह राजस्थान की तरफ से खेलते हैं। इन सब के साथ मिलाकर उन्होंने दो शतकों के साथ ही कुल 2007 रन बनाए हैं।
विराट ने 24 साल 175 दिन में टूर्नामेंट में अपने दो हजार रन पूरे किए थे। वहीं सुरेश रैना ने 25 साल 155 दिन में ऐसा कारनामा किया था और वह इस सूची में अब तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने25 साल 344 की उम्र में दो हजार रन बनाये।
स्पोर्ट्स
आईपीएल : सबसे कम उम्र में दो हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रैना