नई दिल्ली । टीवीएस कंपनी जल्द बीएस6 स्कूटी झेस्ट 110 प्रस्तुत करने वाली है। टीवीएस कंपनी द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेटेड स्कूटर का टीजर जारी कर जानकारी दी है। कंपनी ने बीएस 6 टीवीएस स्कूटी झेस्ट 110 की कोई और डीटेल नहीं शेयर की है। टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 सबसे पॉप्युलर किफायती स्कूटर्स में से एक है, जिसे खासतौर पर महिला खरीदारों को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा गया है। यह स्कूटर कई सालों से भारतीय बाजार में मौजूद है। अपडेटेड टीवीएस स्कूटी जेस्ट में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन मिलेगा। स्कूटर के लुक में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। टीवीएस के इस हल्के और स्टाइलिश स्कूटर में 109.7सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। बीएस6 वर्जन में यह इंजन फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ मिलेगा। बीएस4 वर्जन की तुलना में बीएस6 इंजन का पावर आउटपुट थोड़ा कम हो सकता है। बीएस4 स्कूटी जेस्ट में यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 7.8 बीएचपी का पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। बीएस6 स्कूटी जेस्ट 110 की डिजाइन बीएस4 मॉडल की तरह ही रहने की उम्मीद है। अपडेटेड स्कूटर एलईडी हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैम्प, ड्यूल-टोन सीट कवर, स्मार्टफोन यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 19-लीटर स्टोरेज स्पेस, टेक्सचर्ड फ्लोरबोर्ड, पार्किंग ब्रेक और ट्यूबलेस टायर के साथ आएगा।बीएस6 मॉडल को भी इन्हीं दो वेरियंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, लेकिन कीमत ज्यादा होगी। अपडेटेड स्कूटर का दाम बीएस4 मॉडल से 6-8 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 110 एमएम ड्रम और रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक मिलेंगे। स्कूटी जेस्ट 110 स्कूटर दो वेरियंट- मैट सीरीज और हिमालयन हाइज सीरीज में आता है। इनकी कीमत क्रमश: 54,025 रुपये और 52,525 रुपये है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
टीवीएस जल्द प्रस्तुत करगी स्कूटी झेस्ट 110 -ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेटेड स्कूटर का टीजर जारी