YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

 तेलंगाना की राज्यपाल ने कहा, राज्य सरकार के प्रयास में राज्य में कोरोना नियंत्रण में 

 तेलंगाना की राज्यपाल ने कहा, राज्य सरकार के प्रयास में राज्य में कोरोना नियंत्रण में 

हैदराबाद । तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं, इसकारण स्थिति नियंत्रण में है। राज्यपाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों का ग्राफ नीचे आया है। तेलंगाना में अभी तक कोविड-19 के 1,002 मामले सामने आए हैं जिनमें से 280 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 26 लोगों की मौत हो चुकी है। सुंदरराजन एक चिकित्सक भी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के 33 में से तीन जिलों में पिछले कुछ दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। 
राज्यपाल ने कहा,मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की सरकार संक्रमण को काबू करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। संक्रमण के मामले बढ़ नहीं रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन तीन जिलों में संक्रमण के अधिक मामले सामने आए हैं, सरकार ने उनमें सचिव स्तर के कुछ भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों को संक्रमण को रोकने के प्रयासों पर निगरानी रखने का काम सौंपा है। राज्यपाल ने संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की मदद करने और उसके साथ मिलकर काम करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ द्वारा विकसित मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री (एमवीआरडीएल) का अनावरण वीडियो लिंक के जरिए किया। सुंदरराजन ने कहा कि हैदराबाद में ईएसआई अस्पताल इस परियोजना में राज्य प्राधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा और इस प्रयोगशाला में एक दिन में एक हजार जांच हो सकती है।
 

Related Posts