नई दिल्ली । दिल्ली विकास प्रधिकराड़ (डीडीए) ने फैसला किया है कि अगर 3 मई को लॉकडाउन खुल भी जाता है तो भी जनता के संपर्क में आने वाली सुविधाओं को अगले 15 दिनों तक ऑनलाइन ही रखा जाएगा। डीडीए 11 मई से आवासीय और व्यावसायिक प्लॉटों की योजना ऑनलाइन निकालेगा। डीडीए की ओर से 200 से अधिक आवासीय (फ्री होल्ड) और व्यावसायिक प्लॉटों के लिए ऑनलाइन योजना निकाली गई है। इसके अतिरिक्त ग्रुप हाउसिंग, कियोस्क और मोबाइल टावर लगाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए 11 मई से डीडीए की वेबसाइट पर पंजीकरण होंगे।
रीजनल नार्थ
ऑनलाइन रहेंगी डीडीए की सेवाएं