मुम्बई । महाराष्ट्र में सत्तासीन शिवसेना ने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने का प्रबंध करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना' में कहा, 'केंद्र सरकार प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेन और बसों की व्यवस्था करे।'
संपादकीय में कहा गया है कि अगर ये श्रमिक ऐसे ही सड़कों पर जमा होते रहे तो उनके स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो सकता है। संपादकीय के अनुसार ' केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हट सकती है। हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार ने जिस तरह की तत्परता गुजरात के पर्यटकों को उत्तराखंड के हरिद्वार से वापस लाने में दिखाई, वही तत्परता प्रवासी श्रमिकों के मामले में भी दिखाई जाएगी।'
संपादकीय में कहा गया है, 'इन श्रमिकों को घर की याद आ रही है और अगर ये सड़कों पर जमा हुए तो पता नहीं क्या होगा।' बिना किसी का नाम लिए हुए शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ लोग तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए प्रवासी श्रमिकों को ‘उकसा' रहे हैं।
रीजनल वेस्ट
श्रमिकों को घर भेजने की व्यवस्था करे केंद्र सरकार - शिवसेना