YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

डिजिटल योजना में 1 लाख को मिलेगी ट्रेनिंग, नौकरी में मिलेगा फायदा

डिजिटल योजना में 1 लाख को मिलेगी ट्रेनिंग, नौकरी में मिलेगा फायदा

मोदी सरकार की डिजिटल योजना के तहत देशभर में करीब 1 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। दरअसल ट्रेनिंग देने वाली संस्था आईईईई ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की संस्था कॉमन सर्विस सेंटर के साथ एक करार किया है,जिसके बाद देश भर में एक लाख पेशेवर युवाओं को ट्रेनिंग देगी। यह ट्रेनिंग ब्लेंडेड लर्निग प्रोग्राम, बीएलपी, सार्टिफिकेट प्रोग्राम के माध्यम से दी जाएगी। योजना के तहत आईईईई (इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियर्स) देशभर में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सरकार की डिजिटल योजना के अंतर्गत देश भर में युवाओं को ट्रेनिंग देगी। ये ट्रेनिंग खासकर डाटा नेटवर्क के प्रबंधन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स में होंगी। इससे एक ओर युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ ही देश को डिजिटल कनेक्ट करने में भी सहायता मिलेगी। 
रिपोर्ट के अनुसार, आईईईई के सीनियर डायरेक्टर हरीश मैसूर ने कहा कि यह करार न केवल देश में युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करेगा, बल्कि डिजिटल अंतर को भी कम करेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत देश भर में एक लाख युवाओं को आने वाली तकनीक में दक्ष बनाया जाएगा। इसमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स के साथ ही वाई-फाई कम्युनिटी नेटवर्क संचालन का क्षेत्र भी शामिल है। आईईईई के सभी सार्टिफिकेट कार्यक्रम को इंडस्ट्री के साथ मिलकर तैयार करने के साथ ही उनका मूल्यांकन क्षेत्र के दक्ष लोगों से कराया गया है, जिससे युवाओं को इन कोर्स को करने के बाद रोजगार मिलने में सहायता हासिल हो। प्रोफेशनल लोगों के अनुभव और दक्षता को इन कोर्स की विषयवस्तु में शामिल किया गया है, जिससे यह कोर्स ज्यादा प्रभावी बन पाएं। 

Related Posts