YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मुंबई में 400 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स कोरोना पॉजिटिव

 मुंबई में 400 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स कोरोना पॉजिटिव

मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है. अकेले मुंबई में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या ५००० से अधिक है. वहीं मुंबई में कोरोना से जंग में 400 से अधिक डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित एशियन हार्ट अस्पताल के 8 नर्स सहित 31 स्टाफ  कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करके अन्य स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है. अस्पताल में नये मरीजों की भर्ती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. उधर सोमवार को ही जेजे अस्पताल में डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस कराने आए 56 साल के कोरोना मरीज के संपर्क में आने से सेंटर का 2  स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित हो गया. डायलिसिस सेंटर को सेनेटाइज कर केवल इमरजेंसी वाले मरीजों का ही डायलिसिस किया जा रहा है. मुंबई में वाक्हार्ड, लीलावती, ब्रीचकैंडी, सैफी, जे जे, नायर, सायन सहित कई अस्पताल के स्टाफ कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे हैं. 
 

Related Posts