मुंबई,। मुंबई में कोरोना संक्रमण के ड़र नर्सिंग होम बंद करने वालों के लायसेंस रद्द करने के आदेश के बाद सोमवार को 1 हजार 68 नर्सिंग होम खुल गए. दरअसल मनपा आयुक्त प्रवीणसिंह परदेशी ने ‘एपिडेमिक एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था. एपिडेमिक के अनुसार, चिकित्सीय सेवा शुरु रखना अनिवार्य होता है. मनपा की चेतावनी के बाद भी नर्सिंग होम बंद कर दिए गए थे. मनपा क्षेत्र में निजी नर्सिंग होम और दवाखाने बंद होने से ‘नाॅन कोविड’ मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा था. मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंबई में 1 हजार 416 निजी ‘नर्सिंग होम’ में से 1 हजार 68 (75.42 प्रतिशत) शुरु हो गए हैं. हालाँकि मनपा की चेतावनी के बाद भी 348 ने दवाखाने बंद हैं. मुंबई के 99 डायलिसिस सेंटरों में से 89 सेंटर भी शुरु हो गए हैं. कुल 75 फीसदी निजी नर्सिंग होम और दवाखाने शुरु हो चुके हैं, लेकिन 25 फीसदी दवाखाने अब भी बंद हैं. कोरोना के ड़र से दवाखाने बंद करने वाले दवाखानों को मनपा ने लायसेंस रद्द करने का नोटिस भेजा है.
रीजनल वेस्ट
मुंबई में 1 हजार 68 नर्सिंग होम शुरु