YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मुंबई में 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी नहीं करेंगे ड्यूटी

 मुंबई में 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी नहीं करेंगे ड्यूटी

मुंबई, । कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मुंबई पुलिस के तीन जवानों की मौत के बाद अब मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने ५५ साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी को कोरोना प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी पर नहीं भेजने का निर्णय लिया है. दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सोमवार को मुंबई में एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई. 56 साल के हेड कांस्टेबल शिवाजी सोनवणे की कोरोना से मौत हो गई. हेड कांस्टेबल शिवाजी कुर्ला ट्रैफिक डिविजन से जुड़े थे. बता दें कि बीते तीन दोनों के दौरान मुंबई पुलिस विभाग में कोरोना वायरस से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. इन घटनाओं के बाद मुंबई पुलिस में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हैंड ग्लव्स, मास्क, फेस शील्ड, सेनेटाइजर दिया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने अपने कर्मचारियों के लिए एक मेडिकल हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस कर्मचारी अपनी सेहत से जुड़ी सहायता ले सकते हैं. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य भर में अब तक कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इनमें 15 अधिकारी भी शामिल हैं. 
 

Related Posts