YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र सरकार कोटा में फंसे छात्रों को लाने के लिए भेजेगी 100 बसें

 महाराष्ट्र सरकार कोटा में फंसे छात्रों को लाने के लिए भेजेगी 100 बसें

मुंबई,। महाराष्ट्र सरकार ने कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने का फैसला किया है.   महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे लगभग 2,000 छात्रों को वापस लाने के लिए वहां 100 बसों को भेजने का फैसला किया है. सोमवार देर रात परिवहन मंत्री परब ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को अगले दो दिनों में कोटा भेजा जाएगा. हम इसके लिए धुले जिले से करीब 100 बसें कोटा भेजेंगे. बता दें कि विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए महाराष्ट्र के छात्र कोटा में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं. 
- छात्रों को 14 दिन रखा जाएगा आइसोलेशन में 
छात्रों को पहले मध्य प्रदेश की सीमा से सटे महाराष्ट्र के धुले जिले में लाया जाएगा और फिर राज्य परिवहन की बसों द्वारा उन्हें उनके मूल स्थानों पर भेजा जाएगा. एमएसआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस प्रक्रिया के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों के साथ आधिकारिक बातचीत पहले ही हो चुकी है, क्योंकि बसें इन दोनों राज्यों से होकर गुजरेंगी. महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वापसी पर, छात्रों और उनके माता-पिता को चिकित्सा जांच से गुजरना होगा, फिर उन्हें 14 दिन के आइसोलेशन में भेजा जाएगा.
 

Related Posts