YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

रेस्क्यू की युवती कोरोना पॉजिटिव, डीडब्लूसी काउंसलर-ड्राइवर क्वारनटीन

रेस्क्यू की युवती कोरोना पॉजिटिव, डीडब्लूसी काउंसलर-ड्राइवर क्वारनटीन

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की काउंसलर और ड्राइवर, एक युवती की रेस्क्यू के लिए पहुंचे थे। इसके बाद में पता चला कि रेस्क्यू कराई गई युवती कोरोना संक्रमित है, इस वजह से फिलहाल काउंसलर, ड्राइवर और उनके संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया है। दरअसल कुछ दिनों पहले दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 पर एक शिकायत मिली थी। जिसमें युवती ने बताया था कि उसके मां-बाप ने उसे घर में कैद कर रखा है। क्योंकि उसने लॉकडाउन से पहले अपनी पसंद के एक लड़के के साथ शादी की थी। युवती का कहना है कि मां-बाप उसके इस रिश्ते से खुश नहीं हैं इसलिए वे उसे बंधक बनाकर घर में रखे हुए हैं, साथ ही उसके साथ मार-पीट भी करते हैं। केस की जानकारी मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की टीम दिल्ली पुलिस के साथ बताए गए पते पर पहुंची और वहां से युवती को निकालकर केएन काटजू मार्ग पुलिस स्टेशन ले आई। 
पीड़िता का कहना है कि उसने लॉकडाउन से पहले रजत (बदला हुआ नाम) नाम के एक श्ख्स से अपनी इच्छानुसार शादी की थी। लेकिन उसके माता पिता इस शादी के खिलाफ हैं, इसलिए उसे घर में बंद कर रखा है और उसके साथ पिटाई कर रहे हैं। युवती ने पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराते हुए इच्छा जताई कि उसे उसके पति रजत के पास छोड़ दिया जाए। रजत ने लॉकडाउन की वजह से एक दिन का समय लिया और अगले ही दिन युवती को लेकर अपने घर पानीपत रवाना हुआ। दोनों बाइक से जा रहे थे, जाते हुए उनका एक छोटा एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान एहतियातन दोनों का कोरोना टेस्ट कराया गया। टेस्ट में युवती पॉजिटिव पाई गई है।
 

Related Posts