गुरुग्राम । साइबर ठगों ने किसी को पेटीएम केवाईसी और किसी के साथ कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की और 4.98 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने अलग-अलग 5 मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। कृष्णा कॉलोनी निवासी गौरव ने पुलिस को शिकायत में कहा कि 16 दिसंबर 2019 को उनके मोबाइल पर तीन मैसेज आए। मैसेज में क्रेडिट कार्ड के जरिये 1.40 लाख रुपये की तीन ट्रांजेक्शन की गई थी, जबकि कार्ड उनके पास ही मौजूद था। इस मामले में न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया। सेक्टर-18 थाना में सेक्टर-17 निवासी पिंकी ने 27 हजार रुपये निकलने का मामला दर्ज कराया है। वहीं सेक्टर-9ए निवासी गुलशन कुमार का केस न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने चार साल बाद दर्ज किया। 13 दिसंबर 2015 को एचडीएफसी बैंक के एटीएम में उनके साथ धोखाधड़ी हुई थी। किसी ने कार्ड बदलकर 41 हजार रुपये निकाले थे। पेटीएम केवाईसी के नाम पर सेक्टर-14 थाना क्षेत्र के पुरानी डीएलएफ कॉलोनी निवासी प्रवीण मेहंदीरत्ता 40 हजार रुपये की चपत लगा दी। सेक्टर-17 थाना क्षेत्र में नैयर आसिफ जमाल ने भी ओएलएक्स पर सोफा बेचने के चक्कर में 43 हजार रुपये गंवा दिए। साइबर थाना पुलिस ने शिव शक्ति अपार्टमेंट सेक्टर-54 निवासी उपमा जैन की शिकायत पर 1.15 लाख रुपये ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
रीजनल नार्थ
गुरुग्राम में साइबर ठगों ने उड़ाए 5 लाख रु