YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 100 पहुंची

 दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 100 पहुंची

नई दिल्ली । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली के शाहीनबाग इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर सौ हो गई है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के उपराज्यपाल व अन्य अफसरों के साथ बैठक में दिल्ली में बढ़ते रेड जोन पर चिंता जताई थी। आसपास के क्षेत्रबफर जोन :शाहीनबाग में डी ब्लॉक के जिस क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित किया है उसके पास जाकिर नगर, अबु फजल एनक्लेव के कुछ ब्लॉक पहले से हॉटस्पॉट घोषित हैं।यह क्षेत्र बफर जोन में रखा गया था। दूसरे चरण का लॉकडाउन पूरा होने से पहले ही दिल्ली में हॉट स्पॉट की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। बीते 14 अप्रैल को 52 हॉट स्पॉट थे। दूसरे चरण के लॉकडाउन के बाद से मरीज ही नहीं, हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ गई। इस दौरान एक ही हॉटस्पॉट कोरोना मुक्त हुआ है। संक्रमण रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में लोगों के मेल-जोल पर भी रोक लगेगी। इसके लिए कंटेनमेंट जोन को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर नियमों का पालन कराया जाएगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक में माइक्रो-कंटेनमेंट जोन रणनीति अपनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत किसी खास कंटेनमेंट जोन को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर निगरानी की जाती है। वहां लोगों के मेल-जोल और घूमने-फिरने पर रोक लगा दी जाती है।
मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 3,314 हो गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगातार तीसरे दिन इस वायरस से किसी की मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अधिकारियों ने कहा कि अब तक कुल 54 लोगों को मौत हो चुकी है। इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले 29 लोगों की आयु 60 साल या उससे अधिक थी जबकि 15 लोगों की उम्र 50 से 59 साल के बीच और 10 मृतकों की आयु 50 साल से कम थी।
 

Related Posts