नई दिल्ली । दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में नर्सिंग एवं अन्य कर्मचारियों ने विरोध किया गया है। कर्मचारियों की मांग थी कि मरीजों को भर्ती करने से पहले उनकी कोरोना जांच होनी चाहिए। यदि जांच नकारात्मक आती है तभी यहां भर्ती करना चाहिए नहीं तो उन्हें कोरोना के इलाज के लिए बने अस्पतालों में भर्ती करना चाहिए। नर्सेस एसोसिएशन ऑफ जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने विभिन्न मांगों को लेकर अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष लीलाधर रामचंदानी का कहना है कि अस्पताल में नॉन कोविड पेशेंट को लेकर लागू प्रोटोकॉल को अपनाया नहीं जा रहा। यहां सामान्य मरीजों के साथ ही अन्य मरीज को भर्ती किया जा रहा है। यदि कोई कोरोना मरीज निकलता है तो सभी को क्वारंटाइन करना पड़ जाता है। रामचंदानी ने कहा कि प्रशासन कोरोना संक्रमित हो रहे स्टाफ को सुविधाएं भी नहीं दे रहा है। ऐसे में सभी का मनोबल टूट जाएगा। वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि नर्सों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है। इमरजेंसी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को उचित सुरक्षा उपकरण दिए जा रहे हैं।
रीजनल नार्थ
जीबी पंत में नर्सिंगकर्मियों का प्रदर्शन