YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सीएम अमरिंदर का एलान, पंजाब में 2 हफ्ते लिए बढ़ाया लॉकडाउन

 सीएम अमरिंदर का एलान, पंजाब में 2 हफ्ते लिए बढ़ाया लॉकडाउन

चंडीगढ़ । कोरोना वायरस को लेकर पंजाब में लगाए गए कर्फ्यू को दो हफ्ते और बढ़ा दिया है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस फैसले का एलान किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य में सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक 4 घंटे के लिए ढील दी जाएगी। पंजाब में इससे पहले 30 अप्रैल तक कर्फ्यू लागू किया था। जिसे अब बढ़ाने का एलान किया है। सीएम अमरिंदर ने कहा कि सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक लोग घर से बाहर आ सकते हैं, दुकानें खुली रहेंगी। सीएम अमरिंदर ने कहा कि हम दुकानें खोलना चाहते हैं और इंडस्ट्री चलाना चाहते हैं लेकिन पूरी छूट का अभी टाइम नहीं है। कोरोना वायरस से बचने का फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग ही एक रास्ता है। सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि ये बीमारी इतनी जल्दी रुकने वाली नहीं है। अब कोई भी पंजाब में आएगा तो उसकी स्क्रीनिंग होगी और उन्हें क्वॉरन्टीन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘’कोरोना की बीमारी की वजह से जो कर्फ्यू और लॉकडाउन पंजाब में लगाया गया था आज उसका 38वां दिन हो गया है। एक दिन, दो दिन करना तो ठीक है पर 38 दिन करना आपकी बहुत बड़ी कुर्बानी है। ये कुर्बानी आपने अपने पंजाब, यहां रहने वाले अपने लोग और रिश्तेदारों के लिए दी है। 
बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ाने का एलान किया था। इसके बाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक करने का एलान किया है। पंजाब के होशियारपुर में नांदेड़ से लौटे तीन और श्रद्धालु पॉजिटिव पाए गए हैं। होशियारपुर में संख्या चार हुई और पंजाब में 24 हुई। पंजाब में अब कुल मरीज़ 358 हो गए हैं राज्य में मरने वाले की संख्या 19 है।
 

Related Posts